औरैया, दिसम्बर 8 -- नगर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से शुरू हुए अनुष्ठान में लगभग तीन सौ भक्तों ने आहुतियां डालकर क्षेत्र की मंगलकामना की। शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंची टोली ने यज्ञ के दौरान विभिन्न संस्कार सम्पन्न कराए। टोलीनायक रामनरेश ने मां गायत्री की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ मानव कल्याण और आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम माध्यम है। शाम को उन्होंने प्रज्ञापुराण कथा का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने विचार क्रांति अभियान के जरिए गायत्री उपासना और महायज्ञ को जनआंदोलन का रूप दिया, जिसका उद्देश्य सम...