छपरा, दिसम्बर 4 -- दरियापुर। प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरकिया गांव में आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में काफी संख्या श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। हवन,पूजन,प्रवचन,आरती आदि कार्यक्रमों में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि विगत 1दिसंबर से चल रहे गायत्री महायज्ञ में गुरुवार तक 50 से अधिक श्रद्धालु हवन में शामिल हुए हैं। वहीं दर्जनों बच्चों का यहां मुंडन संस्कार हुआ है।शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों व उपासकों के नेतृत्व में चल रह गायत्री महायज्ञ में प्रतिदिन हवन पूजन,प्रवचन,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बच्चों का मुंडन संस्कार किया जा रहा है। दर्जनों लोग प्रतिदिन दीक्षा ले रहे हैं। गायत्री मंत्रों के उच्चारण,सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि से पूरा इलाका भक्ति के रस में डूब गया है। आयोजक मंडल के अध्यक्ष ड...