औरैया, दिसम्बर 10 -- नगर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहे 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञापुराण कथा और संस्कार महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष माहौल रहा। लगभग चार सौ से अधिक भक्तों ने वेदमंत्रों के साथ आहुतियां डालकर पुण्य अर्जित किया, वहीं 55 से अधिक विविध संस्कार संपन्न कराए गए। शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने पूरे दिन विभिन्न संस्कार कराए। टोलीनायक रामनरेश ने मां गायत्री उपासना के महत्व और जीवन में सकारात्मकता के प्रभाव पर प्रकाश डाला। शाम को आयोजित प्रज्ञापुराण कथा का विराम हुआ और इसके बाद विशाल दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। दीपयज्ञ में अहंकार, ईष्र्या, द्वेष, लालच और भय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों की प्रतिकात्मक आहुति दी गई। महिलाएं अपने घरों से सुंदर दीपक बनाकर लाई थीं, जिनसे पूरा परिसर प...