दुमका, फरवरी 23 -- सरैयाहाट प्रतिनिधि। सरैयाहाट -मंडलडीह स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर स्थित मैदान में रविवार को अगामी 24 से 27 मार्च को 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन ‌कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शांति कुंज से आये देवघर उपजोन के प्रभारी बुधन वर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया।‌‌ इस दौरान गायत्री मंत्र के साथ आहुति देकर होम किया गया। बताया कि 24 मार्च को पहले दिन मंगल कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।‌ यह यज्ञ युगतीर्थ शांति कुंज हरिद्वार से आये विद्वानों के द्वारा सम्पन्न होना है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी गायत्री परिवार के सदस्यों को इस महायज्ञ को लेकर प्रचार प्रसार तेज करने को कहा। साथ ही गांव स्तर पर पोस्टर बैनर लगाने पर बल दिया गया। बताया कि यज्ञ स्थल के ठीक बगल में एनएच सड...