पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। आगामी 21 फरवरी को गुलाबबाग मेला ग्राउंड स्थित गायत्री मंदिर परिसर में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार को प्रदीप कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी। जिसमें गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक रुपमा जायसवाल मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को प्रात आठ बजे से भव्य कलश शोभा योजना निकाली जाएगी। कलश शोभा यात्रा मेला ग्राउंड पूजा स्थल से लोहा पट्टी, राममोहनी चौक होते हुए जीरो माइल गोलंबर से राममोहनी चौक होते हुए गुलाबबाग नाका से सोनौली चौक शिव मंदिर से पुनः पूजा स्थल पहुंचेगी। संध्या 5 बजे से युग संगीत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। 22 फरवरी शनिवार को प्रात: छह बजे से ध्यान साधना, प्रज्ञायोग, नारी सशक्तिकरण शक्ति संवर्द्धन, 24 कुंडलीय विराट गायत्री महायज्ञ, दो...