लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- एक से पांच जनवरी 2026 तक होने जा रहे 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए गायत्री परिवार की टीम ने डिप्टी सीएम से भेंट की। उन्होंने यज्ञ की पूरी जानकारी देने के साथ ही इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया। गायत्री शक्तिपीठ निघासन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम सोमवार को लखनऊ गई। टीम में शामिल श्यामसुंदर पांडे, दामोदर वर्मा, दिलीप शुक्ला, देवेंद्र कुमार, रवींद्र यादव और शिवा पाल शामिल थे। उन्होंने डिप्टी सीएम से भेंट कर उनको महायज्ञ की रूपरेखा और अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना देखते हुए व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यज्ञशाला में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए बांस लगाकर रास्ते बनाए जा रहे है। इसकी तैयारियों में काफी लोग सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्द...