बलरामपुर, अप्रैल 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि में चल रहे नौ दिवसीय जप तप व्रत अनुष्ठान का समापन 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ। जिसमें गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र के साथ राष्ट्र उत्थान को लेकर विशेष साधकों ने आहुतियां देकर यज्ञ भगवान को समर्पित किया। यज्ञ के पश्चात श्रीराम लला का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। अंत में सभी साधकों ने प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया। यज्ञ का कार्यक्रम प्रात: 7 बजे से वरिष्ठ परिव्राजक राम भारती गोस्वामी, मुस्कान जायसवाल व वैष्णवी कसौधन की टोली द्वारा किया गया। नौ कुंडीय गायत्री यज्ञशाला में भारी संख्या में साधकों ने कई पालियों में यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित की। अपरान्ह 12 बजे यज्ञ के पश्चात मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया। तत्पश्चात मंदिर प्...