बिजनौर, दिसम्बर 14 -- गायत्री शक्ति पीठ पर संपन्न गायत्री महायज्ञ में ग्राम मोरना में प्रस्तावित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए आहुतियां प्रदान कीं गई। साहू केदार नाथ और नर्मदा साहू यजमान रहे। बिजेन्द्र राठी और नरेश वालिया ने यज्ञ कराया। बिजेन्द्र राठी ने बताया कि ग्राम मोरना में 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार से लेकर 19 दिसम्बर 2025 शुक्रवार तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रस्तावित है। इस महान कार्यक्रम में जनपद बिजनौर के अतिरिक्त बाहर से भी श्रद्धालु गायत्री परिजन सम्मिलित होंगे। शांति कुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली यह यज्ञ कराएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस विशिष्ट कार्यक्रम में चारों दिन तक सम्मिलित रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए निवास की व्यवस्था भी की गई है। यज्ञ में सम्मिलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार प्रसाद की...