बलिया, दिसम्बर 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ (महावीर घाट गंगा जी मार्ग) परिसर में गायत्री माता प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ एक जनवरी से चार जनवरी तक होगा। इसकी भव्य कलश यात्रा नव वर्ष के पहले दिन निकाली जाएगी। गायत्री शक्तिपीठ परिसर में महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंडप तैयार करने के साथ ही परिसर को सजाने-संवारने का कार्य युद्धस्तर से हो रहा है। महायज्ञ के सभी कार्य शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों के निर्देशन में होगा। सोमवार को शक्तिपीठ परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने महायज्ञ से जुड़ी सभी जानकारी दी। बताया कि एक जनवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरूआत होगी। शक्तिपीठ से सुबह यात्रा निकलेगी, जो शहर में गुदरी बाजार, चौक, हनुमानगढ़ी, ब...