चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- राउरकेला। गुरु पूर्णिमा के मौके पर राउरकेला के सेक्टर दो स्थित गायत्री शक्ति पीठ में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है। बुधवार 9 जुलाई को श्रद्धा एवं साधना से परिपूर्ण वातावरण में 12 घंटे का अखंड गायत्री मंत्र जाप प्रारंभ हुआ जिसमें गायत्री परिवार के सदस्यों सहित शहर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं गुरूवार 10 जुलाई को भव्य पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ, दीपदान यज्ञ और संस्कार समारोह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं गायत्री भक्तों द्वारा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...