कोडरमा, जनवरी 2 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शांतिकुंज हरिद्वार से देव संस्कृति विश्वविद्यालय की इंटर्नशिप पर आयी सुप्रिया, दुर्गेश नंदिनी व आयुषी शर्मा ने गायत्री परिवार के उद्देश्य और विचारधारा को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र दुनिया का सबसे श्रेष्ठ मंत्र है, जो न्यूनतम खर्च में सर्वसुलभ होते हुए जन-जन के हित में मन और मस्तिष्क को सकारात्मक दिशा देने की अद्भुत प्रक्रिया है। सपही में आयोजित दीप ज्योति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवयुवतियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कई बहनों ने गुरुदेव से जुड़ने के बाद अपने जीवन में आए साकारात्मक बदलावों को साझा किया और भावुक हो उठे। इसके पूर्व डोमचांच चेतना केंद्र में सुबह 7.30 बजे से एक घंटे तक योग, प्राणायाम व एक्यूप्रेशर की कक्षाएं आयोजित की गईं, जो पांच दिनों तक चलीं। ...