बदायूं, अगस्त 31 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव गुधनी में चल रही वेद कथा के चौथे दिन आचार्य संजीव रूप ने गायत्री मंत्र का अर्थ समझाते हुए कहा कि यह मंत्र मनुष्य को सदाचारी, परोपकारी, दानी, सेवा भावी, पवित्र बुद्धि वाला तथा चरित्रवान बनाता है। परमात्मा हम सब का रक्षक है, वह हमें हमेशा सुख देता है और हमारे दुखों को दूर करता है इसीलिए वह हम सब का सबसे प्यारा है। मोना रानी, ज्योति रानी, धर्मेंद्र पाल, किशनपाल, बद्रीप्रसाद आर्य, राकेश आर्य, संतोष कुमारी, सुखवीर सिंह, विशेष कुमार, नेमपाल आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...