हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में हजारीबाग स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिवार द्वारा गायत्री मंत्र से होने वाले प्रभाव के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ की मधुलिका सिन्हा ने कहा कि गायत्री मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से मानसिक शांति, एकाग्रता में वृद्धि एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस मंत्र का जाप मनुष्य के लिए अत्यंत लाभकारी एवं कल्याणकारी है। सदियों से हमारे ऋषि मुनियों ने इस मंत्र की महत्ता को समझ कर इसकी जाप अपने दैनिक जीवन में निरंतर रूप से करते थे। इस अवसर पर आगत अतिथियों को साहित्य की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के संतोष सिन्हा एवं केशवानंद की गरिमामई उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने धन्यवा...