पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन रंगभूमि मैदान में किया जाएगा। चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत के लिए गुरुवार को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हरिशंकर मिश्र, समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह एवं डॉ सुधांशु ने दीप प्रज्वलित कर भूमि पूजन की शुरुआत की। इस अवसर पर शांति कुंज हरिद्वार से आए मुख्य पंडित आचार्य नरेश झा के वैदिक मंत्रोच्चार से यजमान समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह के साथ 151 श्रद्धालुओं ने भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने बताया कि गायत्री पूजा एवं मंत्रोच्चार से मानसिक शांति के साथ साथ मानसिक विकास होता है। लोगों को सकारात्मक उर्जा के साथ...