महाराजगंज, अगस्त 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर के अमरुतिया बाजार स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रविवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विधिवत पूजन मंत्रोच्चार के साथ धर्मशाला निर्माण की आधारशिला रखी। पूरे कार्यक्रम के दौरान गायत्री मंत्रों का उच्चारण होता रहा। विधायक ने कहा कि धर्मशाला समाज और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा का बड़ा केंद्र बनेगा। यहां आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को ठहरने की सहूलियत मिलेगी। विधायक कन्नौजिया ने कहा कि अमरुतिया बाजार धार्मिक और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। दूर-दराज से लोग यहां आते हैं, लेकिन ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। धर्मशाला बनने से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नर...