लखनऊ, अक्टूबर 1 -- जेल प्रशासन ने सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला करने वाले हत्यारोपी बंदी विश्वास प्रजापति के खिलाफ बुधवार को गोसाईंगंज थाने में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी बंदी को जेल अस्पताल से हटाकर हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद करा दिया। साथ ही जेल अस्पताल की निगरानी बढ़ा दी है। यहां दो अतिरिक्त जेलकर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा डीजी जेल के निर्देश पर मामले की जांच करने पहुंचे रेंज डीआईजी ने डॉक्टर, फार्मासिस्ट, जेलकर्मी, गायत्री को पीटने वाले बंदी समेत तीन अन्य बंदियों के बयान लिए। जांच में प्रथम दृष्टतया गायत्री और बंदी के बीच कहासुनी से उपजे विवाद की बात सामने आई। डीआईजी ने अस्पताल में गायत्री को मुहैया कराए गए इलाज से जुड़े दस्तावेज, एक्सरे और सीसी कैमरे खंगाले। लखनऊ परिक्षेत्र डीआईजी डॉ. राम धनी बु...