जहानाबाद, सितम्बर 22 -- घोसी, निज संवाददाता अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत विशेष पौधरोपण कार्यक्रम सोमवार को आरसीपीएस पब्लिक स्कूल घोषी के प्रांगण में सोमवार को किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार ने कहा कि गायत्री परिवार जहानाबाद पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए संकल्पित है। प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य...