देवघर, जुलाई 14 -- कांवरिया रुट लाइन बीएड कालेज रोड में सोमवार को मासव्यापी विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गायत्री परिवार के सदस्य, मोहल्लावासी तथा सनातनी श्रद्धालुओं के सहयोग से नि: शुल्क शरबत सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी देवनारायण रजक तथा देवघर जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय द्वारा संयुक्त रूप से कांवरियों को शरबत पिलाकर किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि शरबत सेवा शिविर का यह 28 वां वर्ष है। श्रावण मास में द्वादश ज्योतिर्लिंग, मनोकामना लिंग,बाबा वैद्यनाथ के दर्शन को आनेवाले कांवरियों की सेवा और सुविधा के लिए यह शिविर लगाया गया है। शिविर में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा, ...