देवघर, मई 4 -- देवघर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के राष्ट्रव्यापी निर्मल गंगा जन अभियान अंतर्गत गंगा सप्तमी, गंगा अवतरण दिवस पर रविवार को गायत्री परिवार देवघर के सदस्यों द्वारा देवभूमि देवघर स्थित पवित्र शिवगंगा सरोवर के उत्तरी घाट पर वैदिक मंत्रों से पूजन, अर्चन व वंदन कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शिवगंगा के विभिन्न घाटों से कचरायुक्त पूजन सामग्री, बासी फूल, पॉलीथीन,जल पर तैरते प्लास्टिक दोनों में विसर्जित दीपदान सहित अन्य सामग्रियों की साफ- सफाई की गई। स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम देवघर के जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जैसे गंगा स्नान से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं, वैसे ही शिवभक्तों, श्रद्धालु व सनातनियों को आत्मविश्वास है कि वही फल ...