जमशेदपुर, मई 31 -- जमशेदपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तरफ से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पूरे शहर में रैली, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्ति प्रदर्शनी, विद्यालय-महाविद्यालय में सेमिनार जैसे कई कार्यक्रम किया गया। इसके तहत गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने प्रातः एग्रीको मैदान में नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी एवं व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाकर नशा के खिलाफ अभियान चलाया साथ ही साथ पुर्वी सिंहभूम जिले के अनेक स्थानों जिसमे साकची, कदमा, सोनारी, मानगो, गोविंदपुर, भुइयांडीह में नशामुक्ति दीप महायज्ञ का आयोजन किया कार्यक्रम स्थल पर नशामुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाया गया। दीप यज्ञों में 100 से ज्यादा लोगों ने कभी नशा न करने का संकल्प लिया। इस अवसर गायत्री परिवार टाटानगर के युग सैनिक प्रशांत कालिंदी संज...