देवघर, जुलाई 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को कांवरिया रुट लाइन बीएड कॉलेज के पास गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम देवघर के गायत्री परिवार द्वारा शिवभक्तों के बीच लस्सी का वितरण किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार जसीडीह द्वारा 125 किलोग्राम दही का लस्सी बनाकर कांवरियों को पिलाया गया। साथ ही निजामत हुसैन रोड निवासी दीना नाथ सिंह की छोटी पुत्री द्वारा 33 किलो फलाहारी जलेबी एवं शशि भूषण सिंहा बेलाबगान द्वारा दिए गए 10 किलो जलेबी का वितरण शिवभक्तों के बीच किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवनारायण रजक, महेंद्र प्रसाद यादव, राजाराम शाह, हासो राम, राम प्रसाद यादव, अनिल बाजपेई,बीएल मुकेश, सुधीर मंडल, राम अवतार सिंह, रामचंद्र वर्मा, श्यामा देवी, मीना देवी, डॉ.अमरनाथ, कार्तिक बरनवाल, राजेंद्र प्रसाद यादव, कांति देवी, शकुंतला...