बोकारो, अप्रैल 29 -- फुसरो। फुसरो नप के सुभाष नगर स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी रविन्द्र सिंह पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान अखण्ड जाप, हवन-यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा किया गया। तत्पश्चात प्रसाद-भोजन का वितरण किया गया। पहलगाम के आतंकवादी घटना में मारे गए बेगुनाहों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई‌ एवं आहुति दी गई। सभी कर्मकांड बोकारो युवा समन्वयक गीता दीदी के द्वारा किया गया। बेरमो प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, युवा समन्वयक विनय बरनवाल, संजय सिंह, बाबु थापा, राधे कुमार, वीणा सिंह, कविता सिंह, इंदू सिंह, अंजना देवी, चन्द्रावती देवी, सुनीता देवी, प्रकाश कुमार, अशोक साव, डभर थापा, वरूण देव, छाया कुमारी, आयति कुमारी, मंजू देवी, हरिहर सिंह, उर्मिला देवी, पवन कुमार, ऋषि राज, लखन जी, पप्...