बदायूं, अक्टूबर 22 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्त्वावधान में रूहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में गंगा तट पर दीपावली का पावन पर्व दिव्य श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। दीपों की रोशनी से गंगा किनारा आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर दीप प्रज्ज्वलित कर देश, समाज और मानवता के कल्याण की मंगलकामना की। गंगा तट पर कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री महामंत्र के सामूहिक जप और दीप आरती से हुई। पूरे वातावरण में भक्ति, आनंद और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गंगा तट दीपमालाओं से सजा हुआ स्वर्गिक प्रतीत हो रहा था। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गौ, गंगा, गायत्री और गीता-ये भारत की सनातन संस्कृति की चार आधारशिलाएं हैं। इनकी रक्षा और सम्मान से भारत विश्वगुरु बनेगा। दीपावली केवल प्...