गिरडीह, सितम्बर 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बरवाबाद-मंडरो बाजार के पास अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा रविवार को पितरो का तर्पण पिंडदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पितरो को तर्पण करते हुए पिंडदान किया गया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य बलदेव यादव के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेद मंत्रों के साथ गमला में पानी रखकर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा अपनी सात पीढ़ी तक के पूर्वजों का तर्पण करने के बाद पिंडदान किया गया। इसके वेद माता की महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य बलदेव यादव ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से सोमवार को बरवाबाद मंडरो स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में विधिवित...