देवघर, अगस्त 25 -- गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम के साधना कक्ष में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक बरूण कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धा संवर्धन समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सामूहिक गायत्री महामंत्र, गुरूवंदना तथा वैदिक मंगलाचरण पाठ से किया गया। मौके पर जिला समन्वयक ने बताया कि 2 सितंबर को शांतिकुंज हरिद्वार से आए जनसंपर्क अभियान टोली के समक्ष समय दानियों से संकल्प पत्र लिए जाएंगे। गोष्ठी में गोड्डा जिला समन्वयक भवेन्द्र कुमार की उपस्थिति गरीमामय रही। अगले आयोजन की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि 22 से 25 नवंबर 2025 तक चार दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महिला महाविद्यालय गोड्डा में होगा। जिसमें गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा जिला के पांच...