खगडि़या, सितम्बर 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड गंगा घाट स्थित सीढ़ी घाट नयागांव की गायत्री परिवार के द्वारा सफाई की गई। इस दौरान प्लास्टिक कचरा, गंदगी और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाकर घाट को साफ-सुथरा बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा मैया की पूजा-अर्चना और संकल्प के साथ की गई। मौक़े पर अभय राज उर्फ राकेश आदि ने लोगों से अपील किया की गंगा को प्रदूषित न करें। नदी में प्लास्टिक, गंदगी या धार्मिक सामग्री न डालें। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि गंगा हमारी आस्था और जीवन रेखा है। इसकी स्वच्छता बनाए रखना हर लोगो का कर्तव्य है। कई लोगो ने कहा कि गंगा की सफाई सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सुरक्षित व संरक्षित रखना हर लोगो का कर्तव्य है क मौके पर दिनकर चौधरी, लाली कुमार, कुमार गौरव, आदित्य भारद्वाज, अवनीश कुमार आदि लोग भाग ले रहे ...