जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। ब्लड बैंक जमशेदपुर में प्रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा 61वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि अजय पाण्डेय, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा क़े प्रांतीय प्रभारी ताराचंद अग्रवाल, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क़े प्रदेश प्रवक्ता कुणाल शारंगी, प्रज्ञा महिला मण्डल की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर जी क़े करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन, गुरुआवहान एवं आशीर्वाचन क़े साथ हुआ। इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार युवा कार्यकर्ताओं क़े उत्साह बर्धन हेतु विशिष्ठ अतिथि स्वरूप समाज़सेवी एवं भाजपा क़े वरिष्ठ कार्यकर्त्ता आ. अमरप्रीत सिंह काले, समाज़सेवी शिवशंकर सिंह जी, पूर्वी विधान सभा विधायिका पूर्णिमा साहू, जिला...