साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से स्थानीय रेलवे जनरल इंस्टीच्यूट परिसर में तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि झामुमो केन्द्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने धर्म ध्वजा फहरा कर किया। इससे पहले गायत्री परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत भव्य रूप से किया गया। युवा शिविर की देखरेख के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से पूर्वी जोन प्रभारी घनश्याम देवांगन व इंद्रदेव पंडित आदि पहुंचे हैं। उदघाटन के बाद विधिवत रूप से युवा शिविर शुरू किया गया। शिविर को लेकर विराट पुस्तक मेला आदि भी लगाया गया है। आयोजन के मौके पर गायत्री परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...