गिरडीह, जुलाई 10 -- बगोदर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर गायत्री परिवार बगोदर के द्वारा बुधवार को पौधरोपण किया गया। दो निजी स्कूलों क्रमशः शुभम आदर्श स्कूल एवं राज विद्या मंदिर के कैंपस में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही रोपित पौधों का संरक्षण करने पर जोर दिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए एवं उनके द्वारा भी उत्साह पूर्वक पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के पूर्व प्रखंड संयोजक संजय कुमार विभूति ने उपस्थित लोगों से पौधरोपण के संदर्भ में दो टूक में बातें कही कि इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा और मनुष्य स्वस्थ्य रहेंगे। पौधरोपण से आनेवाली पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के लिए लोगों को छटपटाते हुए देखा गया था। भविष्य में हमारी पीढ़ी को इ...