औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- गायत्री शक्तिपीठ, औरंगाबाद में सोमवार को गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में 19 जनवरी से शुरू हो रहे अखंड दीपक प्राकट्य शताब्दी एवं भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शक्तिपीठ, प्रज्ञा पीठ, चरण पीठ से आए हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया साथ ही अखंड दीपक प्राकट्य शताब्दी एवं माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी में हमारी महती भूमिका एवं तैयारी पर गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में जिले से लोग भी शामिल होंगे। इसको लेकर लोगों ने उत्साह है। गायत्री परिवार की अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। सासाराम उपजोन समन्वयक श्यामानंद शर्मा, सासाराम पूर्व उपजोन समन्वयक न...