साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- साहिबगंज। गायत्री परिवार की ओर से जिला में भ्रमण कराए जा रहे अखंड ज्योति रथ गुरुवार को उधवा पहुंचा। रथ का लोगों ने भव्य पूजन कर स्वागत किया। पूजन के पश्चात रथ को कन्हैया स्थान के लिए विदा किया गया। रथ में मौजूद उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह ने बताया कि गुरुवार को रथ का पूजन उधवा के दुर्गा माता मंदिर परिसर में किया गया। स्थानीय महिला-पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले बुधवार को फुलवरिया, राधानगर, जोंका, मोहनपुर में रथ भ्रमण कराया गया। गायत्री परिवार की माता भगवती देवी शर्मा के सौ वर्ष पूरे होने तथा गुरुदेव द्वारा स्थापित अखंड दीपक के सौ साल पूरे होने पर यह रथ शांतिकुंज हरिद्वार से निकाला गया है। गुरूवार की देर शाम तक रथ मंगलहाट, सरकंडा, कन्हैयास्थान और मसकलैया गांवों में भ्रमण कराया गया। उ...