बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्री गायत्री संस्कार पीठ पन्नीनगर पर रविवार को गायत्री परिजनों की जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अगली माह आने वाली ज्योति कलश यात्रा की रूपरेखा तैयार करते हुए रूट प्लान तैयार किया गया। ज्योति कलश यात्रा का जनपद में भव्य स्वागत किया गया। जिला संयोजक कुलदीप मित्तल ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न स्थानों पर ज्योति कलश यात्रा के साथ रहेंगे। ज्योति कलश यात्रा पूरे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का करीब एक माह भ्रमण करते हुए बुलंदशहर पहुंचेगी। इसके अलावा स्याना, डिबाई, दानपुर, अरनिया, गुलावठी, औरंगाबाद, जहांगीराबाद आदि क्षेत्रों में 24, 11 एवं पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ आयोजित किए जाएंगे। राजेंद्र त्यागी एवं संजय त्याग...