देवघर, मई 8 -- मधुपुर प्रतिनिधि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन की शृंखला में युगद्रष्टा वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के अखंड ज्योति की दिव्य प्राण चेतना और दिव्य ज्ञान की प्रकाश से विश्व को प्रकाशित कर रही ज्योति कलश रथ गायत्री मंदिर मधुपुर पहुंची। गांधी चौक पर सनातनी श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश रथ का भव्य स्वागत किया। गायत्री तीर्थ हरिद्वार के आध्यात्मिक प्रवक्ता बुधन प्रसाद वर्मा के सानिध्य में स्वस्तिवाचन गुरु गायत्री कलश तथा साधना के साक्षी अखंड दीप का वैदिक मंत्रों से पूजन किया गया। धर्मध्वज, राष्ट्रीय ध्वज और ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित ज्योति कलश रथ गांधी चौक से बेलपाड़ा, खलासी मोहल्ला दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, गड़िया गांव के हनुमान मंदिर, मोहनपुर काली मंदिर, मधुपुर मिसरना में श्री राम मंद...