पाकुड़, जनवरी 7 -- गायत्री परिवार अखंड ज्योति जन्म शताब्दी वर्ष मनाने को लेकर किया प्रखंड समिति का गठन अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। स्थानीय शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को गायत्री परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक उपजोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य रूप से वर्ष 2026 को अखंड ज्योति जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में भव्य तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया। शताब्दी वर्ष समारोह के लिए 19 से 24 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आगामी वसंत पंचमी के पर्व को भी पूरे उत्साह के साथ मनाने पर सहमति बनी। कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु सर्वसम्मति से प्रखंड समन्वयक समिति का विस्तार किया गया। जिसमें विजय कुमार भगत को प्रखंड समन्वयक तथा विकास कुमार देहरी को प्रखंड उप समन्वयक सह युवा समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई।...