दुमका, अक्टूबर 8 -- रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत महूबना गांव के शिव मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार की ओर से मंगलवार की शाम 551 अखंड दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दीप रथ यात्रा पूरे भारत का भ्रमण करते हुए मंगलवार को महुबना के शिव मंदिर प्रांगण के पास पहुंचकर सभी गायत्री परिवारों सहित सभी ग्रामीणों के मौजूदगी में शिव मंदिर प्रांगण में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्य शिवकुमार ने बताया यह दीप रथ यात्रा अखंड शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में शांतिकुंज हरिद्वार से निकला है। जो समाज के कल्याण के लिए धरती पर स्वर्ग का अवतरण, स्वस्थ शरीर, सुखी परिवार, सशक्त राष्ट्र, सभ्य समाज यह हमारा भविष्य का अथक प्रयास है। उन्होंने बताया गायत्री परिवार का दूसरा नाम देव परिवार है तथा गायत्री परिवारो...