मोतिहारी, सितम्बर 1 -- शहर के बीचोंबीच अवस्थित राजेंद्र नगर भवन के पीछे गायत्री नगर मोहल्ला बसा है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 36 में मोतीझील के किनारे बसे गायत्री नगर मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा है। शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। यहां सड़क, नाला, पेयजल, बिजली व स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही हैं। मोहल्ला निवासी राजेश कुमार सिंह, बिंटी शर्मा, बम शंकर शर्मा, सुनील सिंह, सुनील कुमार ऋषि आदि ने बताया कि राजेंद्र नगर भवन के पीछे बांग्ला स्कूल होकर गुजरी सड़क आज भी कच्ची है। नाला की निकासी का कोई समुचित इंतजाम नहीं है। मोहल्ले में अंदर की सड़क भी जर्जर हो चुकी है। नाला का स्लैब कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय लोगों ने स्लैब की जगह लकड़ी ...