कोडरमा, सितम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के बासोडीह हटिया मैदान में बुधवार की शाम शांतिकुंज हरिद्वार से आए दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा के स्वागत में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। यह दीप यज्ञ तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। बासोडीह हटिया मैदान में आयोजित इस आयोजन में गायत्री आश्रम नारायडीह और ग्राम खुट्ट के लिए विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार से आए रथ यात्रा एवं ज्योति कलश में लाए गए धर्म व तीर्थ स्थल की मिट्टी और अखंड दिव्य दीप की ज्योति का दर्शन किया। गायत्री परिवार के चार जिलों के विस्तारक लखन लाल प्रजापति ने बताया कि उन्हें रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले का दायित्व दिया गया है। उनका उद्देश्य इन जिलों में भ्रमण करते हुए गायत्र...