हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके प्रथम चरण में शांतिकुंज के साधकों ने आयोजन स्थल बैरागी द्वीप की साफ सफाई की। गायत्री परिवा के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने भी सफाई अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह जन्मशताब्दी समारोह में पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की साधना के शतवर्ष, अखण्ड दीप की शताब्दी तथा माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशती एक साथ मनाई जाएगी। शांतिकुंज जन्मशताब्दी विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि गायत्री परिवार डॉ. प्रणव पण्ड्या, शैलदीदी की प्रेरणा और डॉ चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...