देहरादून, अक्टूबर 15 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्ज्वलित अखंड दीपक के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा के मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश के दर्शन किए व आरती में भाग लिया। गायत्री तीर्थ दिव्य ज्योति कलश यात्रा पहले सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां श्रद्धालुओं व मदिर समिति ने यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश के दर्शन किए, उसके बाद दुर्गा मंदिर बड़ामोड़ राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी, सनातन धर्म मदिर लंढौर, लक्ष्मीनारायण मंदिर किताब घर से होते हुए नागराजा मंदिर क्यारकुली पहुंची व वहां से वापस लौट गयी। सभी जगह ज्योति रथ यात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने दर्शन किए व आरती में प्रतिभाग कर लाभ उठाया। दिव्य ज्योति कलश यात्रा समन्वयक उत्तराखंड दिनेश मैखुरी ...