लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधि व देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या 28 नवम्बर को लखनऊ आ रहे हैं। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी उमानंद शर्मा ने बताया कि डॉ चिन्मय 28 को इंदिरानगर सेक्टर-नौ स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में नवीनीकृत साहित्य विस्तार पटल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह कार्यकर्ताओं को माताजी की जन्म शताब्दी के कार्यक्रम की जानकारी देंगे। इसके साथ ऋषि का सन्देश भी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...