रामपुर, जून 2 -- केमरी मार्ग स्थित गायत्री गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। रविवार की सुबह विद्यालय परिसर में कक्षा 10 और 12 के मेधावियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और प्रधानाचार्या पुष्पा बिष्ट ने सीबीएसई बोर्ड में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा जनपद की टॉपटेन लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय की छात्रा मुल्ताजिम खान और गुनदीप कौर को मोमेंटो भेंट किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की गई। इस मौके पर श्याम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...