संभल, नवम्बर 12 -- नगर के चितौरा रोड स्थित गायत्री कॉलोनी के लोगों के लिए बिजली सुविधा अब तक एक सपना बनकर रह गई है। करीब एक साल पहले कॉलोनी में विद्युतीकरण के नाम पर खंभे तो गाड़ दिए गए, लेकिन उन पर आज तक तार नहीं चढ़ सके। विभागीय अधिकारी नियम के मुताबिक लंबी दूरी होना बताकर कनेक्शन नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग जमा योजना के तहत आवेदन के बाद कनेक्शन देने का दावा कर रहा है। शाम होते ही मोहल्ले के सौ से अधिक घरों में अंधेरा छा जाता है। बिजली न होने से लोग परेशान है। लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है। नगर के चौकी पर चितौरा रोड पर स्थित गायत्री कॉलोनी अधूरी व्यवस्था की मार झेल रहा है। यहां के अधिकांश परिवारों को अब तक नियमित बिजली कनेक्शन नहीं मिल सका है। मोहल्ले में खंभे लगाने का कार्य पिछले साल पूरा हुआ था, लेकिन उसके...