पूर्णिया, फरवरी 13 -- गायत्री कलश रथ के भ्रमण से कसबा नगर परिषद क्षेत्र भक्तिमयकसबा, एक संवाददाता। शांति कुंज हरिद्वार से पहुंचे रथ का कसबा नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार की सुबह नगर भ्रमण कराया गया। रथ पर विराजमान कलश का भ्रमण कसबा तिनपनियां स्थित मंदिर से किया गया। जिसमें महिला व पुरूषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कलश रथ का भ्रमण कसबा तिलपनियां, पुराना युकों बैंक क्षेत्र, चांदनी चौक, पोस्टआफिस रोड़, यूकों बैंक स्टेशन रोड़ होते हुए आर्य नगर हाट गायत्री मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। रथ में कलश एवं गायत्री माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। रथयात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में गायत्री माता का पताका लेकर गायत्री मंत्रोच्चारण व गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण में शामिल थे। इस दौरान पंडितों ने कहा कि गायत्री माता की पूजा-अर्चना करने से मन की शांति, बौद्धिक व...