बलिया, मई 18 -- बलिया, संवाददाता। जिले के अलग-अलग दो गांवों में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति भजनों पर थिरकते और जयकारा लगाते निर्धारित स्थलों पर पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा और पुन: भक्ति में मगन यज्ञ स्थल पहुंचे। इससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार तहसील क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में आयोजित नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा रविवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गांव के शिव मंदिर से निकली यात्रा रामपुर व असढ़िया गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई योगीवीर बाबा के मंदिर पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ...