लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- कस्बे के द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज में 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें कालेज के सभी छात्र-छात्राओं और टीचरों ने आहुतियां डालीं। कालेज प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के काम, आदर्श और विचार बच्चों के सामने रखते हुए देश के नवनिर्माण के लिए शिक्षा और संस्कार के साथ जीवन बिताने की प्रेरणा दी। साथ ही युवाओं में बढ़ रही नशे की समस्या को देखते हुए नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया। पुजारी दयाशंकर मौर्य ने यज्ञ कराया। सभी टीचर, स्टाफ तथा बच्चे शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...