नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लगातार सियासी हलचल तेज है। इस बार गायघाट विधानसभा सीट इस बार सियासी रिश्तों के उलझे ताने-बाने में फंस गई है। यहां पिता-पुत्र की सियासी जोड़ी अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर लालू यादव के खेमे में जा चुकी है। वजह है टिकट बंटवारे की वो कहानी जिसने पार्टी समीकरण बदल दिए हैं। गायघाट में जेडीयू से टिकट बंटवारे ने सियासत में बड़ा धमाका कर दिया है। जेडीयू ने इस बार अपने एमएलसी दिनेश सिंह की बेटी कोमल सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी की भी बेटी हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोमल सिंह चिराग पासवान के खेमे की कैंडिडेट मानी जा रही हैं।गायघाट सीट पर टिकट विवाद ने डाली जेडीयू में फूट उधर, कोमल को टिकट मिलने से नाराज होकर जेडीयू के वरिष्ठ...