मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नकली पान मसाला बनाने और बेचने के आठ वर्ष पुराने मामले में आरोपित गायघाट के राजद विधायक निरंजन यादव और उनके भाई नवल किशोर यादव ने गुरुवार को विशेष कोर्ट (एमपी-एमएलए मामले) में सरेंडर कर दिया। विशेष कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है। इससे पहले दोनों को पुलिस ने जमानत दी थी। दोनों के विरुद्ध वर्ष 19 मार्च को विशेष कोर्ट ने समन जारी किया था। केस में अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी। उस दिन दोनों को सदेह विशेष कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। दिल्ली की एक कंपनी के निरीक्षक इंद्र कुमार शर्मा ने सात मार्च 2017 को नगर थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें गायघाट के खजुरी गांव के निरंजन यादव, उनके भाई नवल किशोर यादव, रामचंद्र राय और गुजरात के कारोबारी बाबूलाल भारी को नामजद किया था। ...