मुजफ्फरपुर, मई 31 -- गायघाट,एक संवाददाता। अंचल कार्यालय में शुक्रवार को विधायक निरंजन राय के भाई रंजीत कुमार द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित से छीने गये लैपटॉप मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अमित ने पुलिस को बताया कि नाजिरपुर के एक व्यक्ति का काम काफी दिनों से अंचल में काम लटका हुआ है, जिसकी पैरवी रंजीत राय एक महीने से कर रहे थे। काम नहीं होने से आक्रोशित रंजीत राय शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान वे बहसबाजी करने लगे। विरोध करने पर लैपटॉप और डोंगल लेकर चले गए। उस दौरान सीओ कार्यालय में नहीं थीं। अमित ने पुलिस को बताया कि लैपटॉप राजस्व कर्मचारी अवधेश सिंह का है, जिसमें सीओ का डोंगल लगा था। हालांकि, शनिवार को लैपटॉप व डोंगल को थाना में जमा कर दिया गया है। इधर, गायघाट विधायक निरंजन राय ने बताया कि कानून हाथ में ले...