मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। खेलो इंडिया योजना के तहत गायघाट में उच्चस्तरीय स्टेडियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए खोजी जा रही उपयुक्त जमीन की तलाश पूरी हो गई है। गायघाट सीओ ने कुल नौ गांव में फैली साढ़े 13 एकड़ जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है। यह जमीन सरकार की है। इसमें से कुछ जमीन कृषि विभाग की भी चिन्हित की गई है। डीएम ने सीओ से जमीन की तलाश कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया था। गायघाट में सीओ ने जिस जमीन का प्रस्ताव दिया है वह प्रखंड के सुस्ता, रामनगर, बाघाखाल, जमाालपुर कोदई, भूसरा, लदौर, थरमा, जारंग और मिश्रौली को मिलाकर पूरी हो रही है। इन गांवों की सरकारी जमीन को मिलाकर कुल साढ़े 13 एकड़ का प्रस्ताव स्टेडियम के लिए दिया गया है। अच्छी बात है कि इन सभी गांवों की जमीन सरकारी है, ज...