मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड में एनएच-27 स्थित रेला ढाला के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक अलमारी कंपनी के कॉर्पोरेट सेल्स एग्जीक्यूटिव से चाकू के बल पर लूटपाट की। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित कर्मी पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना निवासी मनीष कुमार ने बुधवार दोपहर में गायघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि मंगलवार रात करीब आठ बजे वह दरभंगा से काम कर घर लौट रहे थे। इस बीच रेला ढलान के पास बाइक सवार अपराधियों ने चाकू दिखाकर जबरन रोका। इसके बाद बाइक, मोबाइल, लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं 32 सौ रुपये नकद लूट लिया। जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। इससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए। बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों...